नीरज पांडे की फिल्म में काम करेंगे अजय देवगन…

नीरज पांडे की फिल्म में काम करेंगे अजय देवगन…

मुंबई, 11 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म में काम करते नजर आयेंगे। अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘थैंक गॉड’ और ‘दृश्यम 2’ में काम कर रहे हैं। अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे करने वाले हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए अजय ने ट्वीट किया, “मैं और नीरज पांडे अपनी नई फिल्म जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को रिलीज होगी।” बताया जा रहा है कि अजय देवगन की यह फिल्म एक थ्रिलर होगी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…