एस्टन विला ने नॉटिंघम फॉरेस्ट से ड्रॉ खेला…

एस्टन विला ने नॉटिंघम फॉरेस्ट से ड्रॉ खेला…

नॉटिंघम, 11 अक्टूबर। एस्टन विला ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके नॉटिंघम फॉरेस्ट को 1-1 से ड्रॉ पर रोका और इस तरह से इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में पिछले चार मैचों से चला आ रहा अपना अजेय अभियान बरकरार रखा।

विला ने पिछले सप्ताह लीड्स को गोल रहित ड्रा पर रोका था जबकि इससे पहले उसने साउथम्पटन पर 1-0 से जीत दर्ज की थी।

नॉटिंघम फॉरेस्ट की तरफ से इमैनुएल डेनिस ने 15वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई लेकिन उसका जश्न ज्यादा देर तक नहीं चला।

एशले यंग ने इसके सात मिनट बाद 25 मीटर की दूरी से खूबसूरत किक जमाकर विला को बराबरी दिला दी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…