वेनेजुएला में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हुई…
लास तेजेरियास (वेनेजुएला), 11 अक्टूबर (एपी) मध्य वेनेजुएला में एक भीषण भूस्खलन में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी है। बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों की ड्रोन एवं प्रशिक्षित श्वान दस्तों की मदद से तलाश कर रहे हैं। निवासियों ने पानी और मिट्टी के सैलाब से बाल-बाल बच निकलने की खौफनाक दास्तां सुनायी।
जोस मेडिना ने बताया कि लास तेजेरियास शहर में उनके घर में पानी कमर के स्तर तक घुस आया था। वह और उनका परिवार इसमें फंस गए थे लेकिन किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे। मेडिना ने अपने परिवार के बच निकलने को ‘‘चमत्कार’ बताया। लास तेजेरियास में कई पर्वतीय इलाकों में तूफान ‘जूलिया’ के कारण मूसलाधार बारिश आयी, जिसे बाढ़ आ गयी और मिट्टी धंस गयी।
वेनेजुएला के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बाढ़ में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गयी है और 60 अन्य लोग लापता हैं। नकदी के संकट से जूझ रहे इस दक्षिण अमेरिकी देश में हाल के वर्षों में यह सबसे खराब प्राकृतिक आपदा है। इस बीच, बचावकर्मियों ने मलबे में दबे लोगों का पता लगाने के लिए ड्रोन और श्वान दस्तों का इस्तेमाल किया।
देश की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अब भी ऐसे लोगों के मिलने की उम्मीद है जिन्हें बचाया जा सकता है।’’ वेनेजुएला के प्राधिकारियों ने बताया कि लास तेजेरियास में 317 मकान मिट्टी धंसने से ढह गए और 750 अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। वेनजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने रविवार को पीड़ितों के लिए तीन दिन के शोक की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि बाढ़ से देश के 11 राज्यों को नुकसान पहुंचा है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…