एकल विद्यालय ने क्वालकॉम के सुब्रा द्रविड़ को अमेरिकी शाखा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया…
वाशिंगटन, 11 अक्टूबर। भारत के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में अपनी अग्रणी शिक्षा प्रणाली के लिए मशहूर एकल विद्यालय ने क्वालकॉम कंपनी के डॉ सुब्रा द्रविड़ को अपनी अमेरिकी शाखा का प्रमुख नियुक्त किया है। एकल विद्यालय ने कहा कि यह कदम प्राथमिक शिक्षा को ‘स्लेट से लेकर टैबलेट’ के नए चरण में ले जाएगा।
संगठन ने सोमवार को कहा, ‘‘एकल क्वालकॉम के प्रौद्योगिकी प्रभाग के उपाध्यक्ष डॉ सुब्रा द्रविड़ को एकल-यूएसए के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करके प्रौद्योगिकी-संचालित एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।’’ डॉ. सुब्रा द्रविड़ ने सुरेश अय्यर की जगह ली है। इस संबंध में शिकागो में एकल विद्यालय फाउंडेशन के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में निर्णय लिया गया था।
एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि द्रविड़ शिक्षा प्रणाली को बदलने, शिक्षकों को प्रशिक्षित करने, व्यावसायिक कौशल बढ़ाने और एकल की पहुंच का विस्तार करने के लिए टैबलेट और कंप्यूटर से लैस डिजिटल तकनीक चाहते हैं। एकल वर्तमान में 78,000 स्कूल चला रहा है जो भारत के ग्रामीण-आदिवासी हिस्सों में हर साल 21 लाख छात्रों को शिक्षित करते हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…