बेमौसम बरसात से प्रभावित फसलों की क्षतिपूर्ति की जाएगी : शिवराज…

भोपाल,। मध्यप्रदेश में हुई बेमौसम बारिश के प्रदेश के कई हिस्सों फसलों को नुकसान पहुंचने की जानकारी मिली है। इस मामले में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने बरिश से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे का काम शुरु करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट जारी कर उन्होंने कहा है कि बेमौसम बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाई-बहनों की फसलों को क्षति पहुंची है। लेकिन वह चिंता ना करें। मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करें।
सीएम ने कहा है कि हम सर्वे भी करेंगे और क्षति का आंकलन कर राहत की राशि भी किसान को देंगे। अन्नदाता को फसल बीमा का लाभ मिले इसके लिए भी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं। किसान भाई चिंता ना करें, मैं और सरकार आपके साथ खड़े हैं। जो क्षति हुई है उसकी भरपाई कर किसानों को संकट से पार निकाल ले जाएंगे।
राजधानी में कोटे से ज्यादा बारिश
बता दें कि मध्यप्रदेश में बारिश का मौसम चले जाने के बाद भी बेमौसम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश के भोपाल में ही अक्टूबर के महीने में कोटे से ज्यादा 2.70 इंच बारिश हो चुकी है। जो 1.17 इंच अधिक है। इसी तरह मध्यप्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हुई बारिश के किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान होने की जानकारियां सामने आ रही हैं।
निर्देश दिए गए हैं
प्रदेश के जिन हिस्सों ने फसलें खराब होने से किसान परेशान हैं, वहीं सर्वे का कार्य करवाकर उन्हें राहत राशि दी जाएगी। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को सर्वे कार्य किए जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि किसान भाई चिंता न करें। हम क्षति की भरपाई कर किसानों को संकट से पार निकाल ले जाएंगे।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…