फिरोजशाह कोटला में होगा क्रिकेट मैच, इन रास्तों से चलें बचकर…

नई दिल्ली,। फिरोजशाह कोटला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए हजारों दर्शक स्टेडियम पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए स्टेडियम के आसपास पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं यातायात के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह दोपहर 1 बजे से लेकर 1.30 बजे तक एवं रात को मैच खत्म होने के समय स्टेडियम के पास आने से बचें। यहां उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस दौरान बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट और जेएलएन मार्ग पर बस एवं भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से असफ अली रोड के बीच वाहनों को नहीं आने की सलाह दी है। स्टेडियम में दर्शकों के आने एवं जाने के दौरान यहां लोगों को परेशानी हो सकती है। 1-7 नंबर गेट से प्रवेश करने वाले दर्शक बहादुरशाह जफर मार्ग से स्टेडियम में दाखिल हो सकेंगे। गेट संख्या 8-15 की एंट्री जेएलएन मार्ग से होगी। वहीं गेट संख्या 16-18 की एंट्री बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से होगी।
यह सड़कें रहेंगी प्रभावित (सुबह 11.30 बजे से लेकर रात 11 बजे) तक लोगों को दूर रहने की सलाह दी है।
राजघाट से जवाहर लाल नेहरु मार्ग
जवाहर लाल नेहरु मार्ग से कमला मार्केट
असफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट
बहादुरशाह जफर मार्ग पर राम चरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट
लेबल लगाकर रखना होगा अनिवार्य
मैच के लिए आने वाले जिन दर्शकों को पार्किंग लेबल मिले हैं, उनके वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के भीतर होगी। उन्हें कार के शीशे पर इस लेबल को लगाकर रखना होगा। गाड़ी पर लेबल नहीं लगाने वालों को ट्रैफिक पुलिस पार्किंग में नहीं जाने देगी। पार्किंग के लिए उन्हें रिंग रोड, जेएलएन मार्ग, असफ अली रोड या बहादुरशाह जफर मार्ग से जाना होगा। दिल्ली गेट पर यू-टर्न की अनुमति रहेगी।
पार्क एंड राइड का करें इस्तेमाल
बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरु मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से लेकर आईपी फ्लाईओवर तक दोनों कैरिज-वे में वाहनों को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। यहां खड़ी गाड़ियों को क्रेन की मदद से उठा लिया जाएगा। दर्शकों के लिए पार्क एंड राइड की सुविधा माता सुंदरी पार्किंग, शांति वन पार्किंग, वेलड्रोम रोड के नीचे होगी। यहां दर्शक अपनी गाड़ी को खड़ा कर वहां से बस के माध्यम से स्टेडियम तक पहुंच सकेंगे। यह बसें मैच शुरु होने से दो घंटे पहले चलना शुरु होंगी और मैच के शुरु होने के एक घंटे बाद तक चलेंगी।
लोगों के लिए सलाह
लोग स्टेडियम के आसपास के रास्तों से बचकर चलें
आईजीआई स्टेडियम, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे जाने वाले लोग समय से निकलें
सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा करें
पार्किंग में ही अपनी गाड़ियों को खड़ा करें
किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या सामान देखने पर पुलिस को सूचित करें
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…