यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम बघेल सहित वरिष्ठ नेताओं ने जताया शोक…
रायपुर, 10 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम को मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। मुलायम सिंह यादव 82 वर्ष के थे और बीते 22 अगस्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।
सीएम बघेल ने अपने शोक संदेश में लिखा, समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ‘नेता जी’ के निधन का समाचार भारतीय लोकतांत्रिक नींव के एक पत्थर के ढह जाने जैसा है। यूपी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की. वे आजीवन सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ खड़े रहे। ॐ शांति:
पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने ट्वीट किया कि उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन समाचार से मन को गहरा दुःख पहुंचा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों व समर्थकों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें। ॐ शांति
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…