सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में किया दो आतंकवादी ढ़ेर…

सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में किया दो आतंकवादी ढ़ेर…

श्रीनगर, 10 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी हैं।
पुलिस ने आज यहां बताया कि अनंतनाग के तंगपावा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ रविवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “अभी चल रहे अभियान में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया हैं।”
उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों और उनके समूह की पहचान नहीं हो पायी है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…