मुलायम सिंह यादव का निधन एक राजनीतिक अध्याय का अवसान: धनखड़…
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक – संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि देश में एक राजनीतिक अध्याय का अवसान हो गया है।
श्री धनखड़ ने सोमवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि उन्होंने जीवन भर आम आदमी की सेवा की।
उपराष्ट्रपति ने कहा, “वरिष्ठ समाजवादी राजनेता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री और वरिष्ठ सांसद श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन से देश के राजनैतिक इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय का अवसान हुआ है। वे आजन्म समाज के वंचित वर्गों और किसानों के हितों के लिए आवाज उठाते रहे।”
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए श्री मुलायम सिंह जी का योगदान सदैव याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “वेदना की इस घड़ी में, उनके शोक संतप्त परिजनों एवं सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। ओम शांति।”
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…