कीव में भीषण विस्फोट, मिसाइल हमले की आशंका…

कीव में भीषण विस्फोट, मिसाइल हमले की आशंका…

कीव, 10 अक्टूबर। यूक्रेन की राजधानी में कुछ दिन अपेक्षाकृत शांति रहने के बाद सोमवार तड़के दो भीषण विस्फोट हुए। एपी के पत्रकारों ने इन विस्फोट की आवाज सुनी और ये विस्फोट स्पष्ट रूप से मिसाइल हमले के कारण हुए। कीव के मेयर विताली क्लित्चेको ने शेवचेंको में विस्फोट होने की जानकारी दी। इस हादसे में हताहत हुए लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…