जोकोविच अस्ताना ओपन के सेमीफाइनल में, मेदवेदेव से होगा सामना…
अस्ताना (कजाखस्तान), 08 अक्टूबर। सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने करेन खाचानोव को 6-4, 6-3 से हराकर अस्ताना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना दानिल मेदवेदेव से होगा। दूसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने क्वार्टरफाइनल में राबर्टो बातिस्ता आगुट को 6-1, 6-1 से शिकस्त दी। दूसरा सेमीफाइनल तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास और पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव के बीच होगा। 21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने प्री क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड के बॉटिक वैन डे ज़ैंड्सचुल्प को 6-3, 6-1 से सीधे सेटों में पराजित किया था। दूसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने प्री क्वार्टर में फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी को 6-3, 6-2 से हराया।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…