शाह ने किया गंगटोक में पटेल की प्रतिमा का अनावरण…
गंगटोक, 07 अक्टूबर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में स्थित राजभवन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया।
श्री शाह ने शुक्रवार को यहां ‘प्रगति पथ’, कॉफी टेबल पुस्तक का विमोचन भी किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल गंगा प्रसाद शामिल हुए। श्री प्रसाद ने श्री शाह को हाल ही में दिल्ली में और मुख्यमंत्री पीएस तमांग की यात्रा के दौरान इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था।
नेशनल कोऑपरेशन डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सहकारी डेयरी सम्मेलन की श्री शाह ने अध्यक्षता की और विधानसभा अध्यक्ष अरुण उप्रेती, मुख्यमंत्री पीएस तमांग, उनके कैबिनेट सहयोगियों और विधायकों ने इस अवसर पर श्री शाह का स्वागत किया।
इस बीच नागरिक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मदन तमांग को काला झंडा दिखाने और नारे लगाने तथा केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने का प्रयास करने पर हिरासत में लिया गया है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…