केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में नशारूपी रावण का दहन…
दिनांक- 06/10/2022, बृहस्पतिवार लखनऊ।बृहस्पतिवार को लखनऊ में नशारूपी रावण का दहन किया गया। लखनऊ के सरोजनीनगर में सैनिक नगर कालोनी, खरिका प्रथम वार्ड में 10 सिर वाले 14 फुट के रावण जिसको सिगरेट, दारू के ढक्कन, बीड़ी, मसाला व अन्य नशे की सामग्रियों से बनाया गया था उसका केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर जी ने आग लगाकर नशेरूपी बुराई को समाज से सर्वनाश करने का संदेश दिया। एक तरफ नशे के 10 सिरों वाला नशारूपी रावण का पुतला जल रहा था तो दूसरी तरफ लोग उल्लास मनाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जय और हिन्दुस्तानियों नशा छोड़ो, नशे को न खुशियों को हां” का उद्घोष कर रहे थे।
नशारूपी रावण को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा भाजपा ठाकुर नेहा सिंह जी ने तैयार करवाया था, नेहा सिंह ने कहा कि दशहरा पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व माना जाता है और इसीलिए हर वर्ष रावण का दहन किया जाता है, उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर जी के “नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” से प्रेरित होकर उन्होंने तय किया था कि इस बार दशहरा में वह नशारूपी रावण का दहन करेंगी क्योंकि आज के समाज में सबसे ज्यादा कोई बुरी चीज है तो वह नशा है, नशे की वजह से समाज में हर तरफ बुराइयां व्याप्त हैं जिसे हम सबको मिलकर खत्म करना है और नशे से अपने बच्चों, अपने समाज को दूर रखना है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि नशा समाज की सबसे बड़ी बुराई है और नशे को जड़ से खत्म कर देने के लिए नशे के नए कस्टमर नही बनने देना है उन्होंने कहा नशारूपी रावण का दहन देश में और समाज में फैले नशे की बुराइयों का दहन है, नशे से हर वर्ष लाखो मौते होती हैं, नशे की लत में इंसान अपना घर, परिवार, ईमान, धर्म सब भूल जाता है, ज्यादातर अपराध नशे की वजह से ही होते हैं इसलिए नशे से हमे अपने देश को अपने देश की युवा पीढ़ी को बचाना होगा तभी हमारे देश का भविष्य सुरक्षित होगा और भारत विश्वगुरु बनेगा।
कौशल किशोर ने कहा कि भगवान श्री राम आज अगर राजा श्री राम के रूप में होते तो नशारूपी रावण का ही वध करते।
कौशल किशोर ने आगे कहा कि इस नशारूपी रावण का दहन हर गली, मोहल्ले घर पर हो और नशे से देश को आजाद कर नशामुक्त, स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण करें।
आज के नशारूपी रावण के दहन कार्यक्रम में आयोजक ठाकुर नेहा सिंह, लोकसभा प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, भारतीय नागरिक परिषद की महामंत्री रीना त्रिपाठी,सिद्धार्थ पांडे व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
दिनेश सिंह
मीडिया प्रभारी, आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार,
मो. न. 6394356309
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…