हैंडपंप से पानी भरने पर ननद को भाभी ने बेरहमी से पीटा…
मोदीनगगर, 06 अक्टूबर। नगर की इन्द्रापुरी कॉलोनी में नल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में भाभी ने ननद को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। युवती ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। कॉलोनी में वीर सिंह परिवार सहित रहते हैं। उनकी पुत्री दीपा दोपहर के समय पशुओं को चारा करने और पानी पिलाने के लिए घेर में गई थी। जैसे ही दीपा ने नल पर पानी भरना शुरू किया तो इसी बीच भाभी से विवाद हो गया। आरोप है कि भाभी ने ननद को कमरे में बंद करके बेहमरी से पीटा। किसी तरह दीपा अपनी जान बचाकर वहां से भागी और थाने पहुंचकर तहरीर दी। थानाप्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि नल पर पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…