साइबर अपराधों से बचने के लिये किसी को भी ओटीपी न करें शेयर: सुभाषचन्द्र…
मलिहाबाद पुलिस ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं को किया जागरूक…
मलिहाबाद (लखनऊ)। साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं को साइबर अपराधों के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रभारी निरीक्षक सुभाषचन्द्र सरोज एवं महिला उपनिरीक्षक मनीषा पाठक ने दी।
भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे साइबर जागरूकता अभियान का एक वर्ष पूर्ण होने पर नगर पंचायत के मोहल्ला चैधराना स्थित राजकीय बालिक इण्टर काॅलेज मे साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक सुभाषचन्द्र सरोज ने छात्राओं से अपील की कि अनजान व्यक्ति या सोशल मीडिया पर अपनी जानकारी न दें। सभी को 45 दिनों में अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए, जिससे लोग जालसाजी का शिकार नहीं होगे। आजकल लोग साइबर से अपराध कर लोगों को जालसाजी का शिकार बना रहे हैं। इन सब से बचने की अत्यन्त जरूरत है।
उन्होने अपील की कि काम होने के बाद अपना आनलाइन एकाउन्ट जरूर लाॅगआउट कर दें। अगर किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध हो जाता है तो अविलम्ब 1930 नम्बर पर शिकायत दर्ज करायें। महिला उपनिरीक्षक मनीषा पाठक ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों की फ्रैन्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें। उन्होने कहा कि आजकल अनजान नम्बरों से वीडियो काल अधिक आ रहे, जिन्हे रिसीव न करें। भूलकर भी किसी को ओटीपी साझा न करें। अधिकतर लोग अपने पासवर्ड के रूप में मोबाइल नम्बर, जन्मतिथि या अपना नाम इस्तेमाल करते हैं, इनका इस्तेमाल न करें। जिससे जालसाजी का शिकार होने से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर थाने के स्टाफ सहित राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
पत्रकार अखिलेश उर्फ अंजू सिंह की रिपोर्ट, , ,