कुशीनगर में पत्रकार विकास मंच ने उठाई वृद्ध पत्रकारों के पेंशन में नियम सुधार की मांग…

कुशीनगर में पत्रकार विकास मंच ने उठाई वृद्ध पत्रकारों के पेंशन में नियम सुधार की मांग…

कुशीनगर, 06 अक्टूबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पत्रकार विकास मंच ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से वृद्ध पत्रकारों के पेंशन के नियम में सुधार की मांग की है। कुशीनगर पत्रकार विकास मंच के पत्रकारों की एक बैठक मंच कार्यालय पर हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष के ऊपर पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन में 15 वर्ष लगातार मान्यता प्राप्त पत्रकार के अनुभव को संशोधन कर 5 वर्ष का लगातार मान्यता प्राप्त रखने की मांग की है। पत्रकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अवगत कराया है कि शासन की नीति पत्रकारों के पेंशन में जो बनी है उससे प्रदेश में किसी भी पत्रकार को लाभ नहीं मिल पायेगी। यह कोरे कागज की तरह बना ही रह जायेगा। इसमें संशोधन करने की मांग कर रहे हैं ताकि कुछ वृद्ध पत्रकारों को लाभ मिल सके। इस बैंठक में उपस्थित पत्रकारों में अजय त्रिपाठी, ममता तिवारी, अजय मिश्रा, ज्योतिभान मिश्रा, निधि तिवारी, ईमामुदीन खान, कनिष्क तिवारी, अशोक मिश्रा, शकील, विनोद गुप्ता, प्रमोद रौनियार, भगवंत यादव, संजय चाणक्य, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…