फिर बम धमाकों से दहला काबुल, गृह मंत्रालय के पास विस्फोट…

फिर बम धमाकों से दहला काबुल, गृह मंत्रालय के पास विस्फोट…

काबुल,। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को अफगान गृह मंत्रालय के पास एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मस्जिद को भारी नुकसान पहुंचा है। तालिबान ने धमाके की पुष्टि की है।

अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफई ताकोर ने बताया कि मंत्रालय के ठीक पास एक मस्जिद है और वहीं धमाका हुआ है, धमाके की जांच की जा रही है। एक गैर सरकारी चिकित्सा संगठन ने ट्वीट कर कहा कि धमाके के बाद अस्पताल में 20 घायल पहुंचे थे, जिनमें दो की मौत हो चुकी थी। हालांकि तालिबानी शासन ने अभी घायलों की पुष्टि नहीं है। ज्ञात रहे कि हाल ही में एक कोचिंग सेंटर को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 56 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 46 छात्राएं थी।

लगातार धमाकों से गूंज रहा है काबुल

काबुल में इन दिनों एक के बाद एक बम धमाके हो रहे हैं। बीते सोमवार को ही पश्चिमी काबुल में शाहिद माजरी रोड पर पुल-ए-सुख्ता इलाके में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इससे पहले 30 सितंबर को बम धमाका हुआ था। दो हफ्ते पहले भी अफगान राजधानी काबुल में एक मस्जिद के पास बम धमाका हुआ था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। महीने की शुरुआत में भी अफगानिस्तान के हेरात शहर में एक मस्जिद में धमाका हुआ था, इसमें एक प्रमुख मौलवी समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…