स्टेडियम के दरवाज़े बंद होने की वजह से हालात बिगड़े: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति…

स्टेडियम के दरवाज़े बंद होने की वजह से हालात बिगड़े: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति…

मलंग (इंडोनेशिया),। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बुधवार को कहा कि फुटबॉल स्टेडियम के बंद दरवाज़ों की वजह से हालात बिगड़े जिसमें 131 लोगों की मौत हुई और 400 से ज्यादा लोग जख्मी हुए।

पुलिस की ओर से भीड़ को काबू करने के लिए दागे गए आंसू गैस के गोलों की वजह से दहशत फैली और लोग स्टेडियम से बाहर निकलने के लिए भागे पर, उसके दरवाज़े बंद थे।

विडोडो ने पूर्वी जावा के शहर मलंग में घटनास्थल का दौरा करने के बाद यह टिप्पणी की है। स्टेडियम में मची भगदड़ की घटना खेल के कार्यक्रम में हुई दुनिया की सबसे घातक आपदाओं में से एक है।

राष्ट्रपति सैफ-उल-अनवार जनरल अस्पताल भी गए जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है और उन्होंने शनिवार रात को हुई घटना की अच्छी तरह से जांच कराने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा, “ वहां बंद दरवाजे थे, खड़ी सीढ़ियां और दहशत थी। एक जांच दल सबका निष्कर्ष निकालेगा।”

हालांकि पुलिस का कहना है कि दरवाज़े खुले हुए थे, लेकिन उनमें से निकलने का रास्ता संकीर्ण था और एक वक्त में सिर्फ दो ही लोग बाहर निकल सकते थे जबकि सैकड़ों लोग बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे।

विडोडो ने कहा कि उन्होंने फीफा के प्रमुख जियानी इन्फेंटिनो से सोमवार को बातचीत की थी और उन्हें जांच से अवगत कराया। उन्होंने 2023 में इंडोनेशिया में होने वाले फीफा यू-20 विश्वकप की तैयारियों पर भी चर्चा की।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…