द कपिल शर्मा शो’ में नजर आएंगे जाने-माने 11 कॉमेडियन, दिवंगत राजू श्रीवास्तव को देंगे ट्रिब्यूट…
मुंबई, 05 अक्टूबर। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस हफ्ते शानदार कॉमेडियन आएंगे जो अपने ही अंदाज में दिवंगत कलाकार राजू श्रीवास्तव को ट्रिब्यूट देंगे। मंगलवार को इस शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सुनील पाल, एहसान कुरैशी समेत जाने-माने कॉमेडियन नजर आ रहे हैं। सामने आये प्रोमो वीडियो में कपिल कहते हैं-‘राजू भाई का जब भी नाम आता है हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है नाम सुनने से ही, तो आज हम हँसते-हँसते उन्हें ट्रिब्यूट देंगे। इसके बाद सभी कॉमेडियन अपने हंसी -मजाक से सभी को हंसाते नजर आते हैं। वहीं इस दौरान कपिल ने जीना यहां मरना यहां गाना गा कर सबको इमोशनल कर दिया। उल्लेखनीय है कि घर-घर में गजोधर भैय्या के नाम से मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। राजू श्रीवास्तव अपनी साफ-सुथरी कॉमेडी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों के दिलों को जीता और कॉमेडी की दुनिया में किंग बनकर राज किया।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…