जम्मू-तवी एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतरा; कोई हताहत नहीं…
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश),। जिले के वैर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह जम्मू-तवी एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, जम्मू से टाटानगर जा रही जम्मू-तवी एक्सप्रेस का एक डिब्बा वैर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य एवं रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। सूत्रों ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और नाहीं किसी को गंभीर चोट आयी है। रेलवे, पुलिस, प्रशासन और मेडिकल की टीमें मौके पर हैं और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने बताया पटरी से उतरे डिब्बे को अलग करके ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना करने का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…