गलत इंजेक्शन से हुयी महिला की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग…
क्लीनिकों को सीज कर मांगा जवाब, झोलाछाप डाक्टरों में मची खलबली…
मलिहाबाद (लखनऊ)। दो दिन पूर्व हुयी झोलाछाप डाक्टर के इंजेक्शन से हुयी महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही करना शुरू कर दी है, जिससे क्षेत्र के झोलाछाप डाक्टरों मे खलबली मच गई है। माल थाना क्षेत्र के ग्राम जिन्दाना निवासी असलम की 25 वर्षीय पत्नी खुशबू को बुखार आ रहा था। जिसका इलाज कराने के लिये शनिवार को असलम पास के ही गांव आंट गढ़ी सौरा निवासी झोलाछाप डाक्टर जितेन्द्र मौर्या के पास गया। जहां उक्त झोलाछाप डाक्टर ने उसकी पत्नी को गलत इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के करीब 15 मिनट बाद ही खुशबू की मौत हो गयी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराया था। मृतका खुशबू के पति की तहरीर पर माल थाने पर अभियोग दर्ज किया गया था।झोलाछाप डाक्टर के इंजेक्शन से हुयी महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत मे आ गया। मुख्यचिकित्साधिकारी के निर्देश पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माल के अधीक्षक डा. अरूण चैधरी ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर ग्राम आंट गढ़ी सौरा चैराहा पर उक्त डाक्टर का क्लीनिक बन्द मिला, जिसके बाद डाक्टरों की टीम ने नोटिस चस्पा कर दी।
इसके बाद बरगदिया तिराहा पर देवान्स क्लीनिक पर नोटिस चस्पा करने के साथ अटारी वीरेन्द्र क्लीनिक पर छापा मारा जहां औषधियां मिली, लेकिन मरीज कोई नहीं मिला। जिसके बाद संचालक से क्लीनिक व मेडिकल स्टोर के कागज मांगे। कागज न दिखाने पर उक्त दोनों को बन्द कराते हुये नोटिस चस्पा कर जवाब मांगा गया है।
पत्रकार अखिलेश उर्फ अंजू सिंह की रिपोर्ट, , ,