चिनहट और बंथरा पुलिस ने पकड़े हत्यारोपी…
बंथरा में नशे का सौदागर गिरफ्तार…
लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट की बंथरा और चिनहट पुलिस को सफलताएं मिली हैं । बंथरा पुलिस ने हत्यारोपी पलिया लखीमपुर के रहने वाले सूरज को गिरफ्तार कर आला कत्ल लकड़ी का पट्रा बरामद किया है । वही चिनहट पुलिस के द्वारा पत्नी की हत्या के आरोपी जिला बस्ती के रहने वाले कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए कृष्ण कुमार यादव के खिलाफ 1 अक्टूबर को मृतका के पिता विनोद कुमार ने उसकी बेटी कि दहेज के लिए हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था । मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आज पत्नी की दहेज के लिए हत्या करने के आरोपी कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया । उधर बंथरा पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले सोहरामऊ उन्नाव के रहने वाले महेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर शराब की 21 अवैध शीशियां बरामद की है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…