चुनाव आयोग ने मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी को बनाया नेशनल आइकन…

चुनाव आयोग ने मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी को बनाया नेशनल आइकन…

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर। फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर के कालीन भैया अब लोगों से वोट देने की अपील करते नजर आएंगे। चुनाव आयोग ने मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी को अपना नेशनल आइकन बनाया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस बात की घोषणा की। चुनाव आयोग लोगों में वोटिंग के प्रति जागरूकता और वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए समय-समय पर मशहूर पर्सनेलिटीज को नेशनल आइकन बनाता है। चुनाव आयोग की तरफ से नेशनल आइकन घोषित किए जाने पर मशहूर अभिनेता ने आभार जताया है। पंकज त्रिपाठी इससे पहले बिहार के भी स्टेट आइकन थे।

अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने की कोशिश करूंगा
नेशनल आइकन बनाए जाने पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस क्रम में पंकज त्रिपाठी ने आज दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से ऑल इंडिया रेडियो नेटवर्क पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘मतदाता जंक्शन’ में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम 52 एपिसोड का होगा। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी मौजूद थे।

धोनी और पुजारा भी रह चुके हैं ब्रांड एंबेसडर
चुनाव आयोग लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ान के लिए समय-समय पर अलग-अलग फील्ड से मशहूर हस्तियों को ब्रांड एंबेसडर बनाता रहता है। इसका उद्देश्य वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाना भी होता है। चुनाव आयोग इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को भी अपना एंबेसडर बनाया था। इससे पहले गुजरात चुनाव में भी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा
इससे पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को छह राज्यों की रिक्त सात विधानसभा सीटों चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। चुनाव आयोग ने कहा कि इन 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होगा। ये उपचुनाव बिहार के मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में होंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा कि इन चुनावों की अधिसूचना 7 अक्टूबर को जारी होगी। मतों की गिनती 6 नवंबर को होगी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…