खेत में मिला ग्रामीण का शव…
झांसी, 03 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में झांसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह एक ग्रामीण का खून से लथपथ शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने बताया कि बड़ागांव थानाक्षेत्र अंतर्गत छपरा गांव निवासी लक्ष्मीकांत (36) का शव सुबह खेत में पड़ा ग्रामीणों ने देखा और इसके बाद पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंची।
कुछ समय बाद ही पुलिस के आला अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) राजेश एस और एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंच गयी। एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है1 जांच के लिए सीओ सदर के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताया गया कि लक्ष्मीकांत कल शाम अपने खेत पर गया था आज सुबह वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और इसी दौरान पता चला कि उसका शव खेत में ही पड़ा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…