तेज रफ्तार कार 25 फीट उछलकर नाले में पलटी, एयर बैग खुलने से बची चालक की जान…

तेज रफ्तार कार 25 फीट उछलकर नाले में पलटी, एयर बैग खुलने से बची चालक की जान…

भोपाल,। राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में नर्मदापुरम रोड पर बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के गेट के सामने शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 25 फीट उछलकर नाले में जा गिरी।

गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार में चालक की सीट के एयरबैग खुल गए, जिससे कार चला रहे युवक की जान बच गई। दुर्घटना में घायल युवक को राहगीरों ने बमुश्किल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार रात करीब 12 बजे कार क्रमांक एमपी 04 ईसी 5016 का चालक सर्विस रोड पर तेज रफ्तार से एम्प्री से बागसेवनिया थाने की ओर जा रहा था, तभी बरकतउल्लाह विवि के गेट के पास एक अन्य कार उसके सामने आ गई, जो बेहद कम फासले से टकराने से बची। इसके बाद तेज रफ्तार कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराकर लगभग 25 फीट दूरी तक उछली और नाले में जाकर पलट गई। हादसा होते देख कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। कुछ लोगों ने नाले में उतरकर युवक को कार से निकाला। एयर बैग खुलने की वजह उसे ऊपरी तौर पर गंभीर चोटें नहीं आई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को बाहर निकलवाया और प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार जिस कार से हादसा हुआ है, वह चांदबड़ राजीव नगर में रहने वाले अमोल तिवारी के नाम रजिस्टर्ड है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…