चांदनी चौक में ऑटोमैटिक कैमरों से कट रहे चालान…

चांदनी चौक में ऑटोमैटिक कैमरों से कट रहे चालान…

नई दिल्ली,। चांदनी चौक में ‘व्हीकल फ्री जोन में अवैध रूप से चलने वाले वाहन चालकों पर सख्ती बरती जाएगी। प्रतिबंधित समय में मुख्य मार्ग पर वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे जाएंगे। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। चांदनी चौक की व्यवस्थाओं को लेकर गत दिनों हुई बैठक में यातायात पुलिस ने जानकारी दी है कि चालान काटे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यातायात पुलिस टोडापुर कार्यालय के माध्यम से चांदनी चौक में यातायात से संबंधित व्यवस्थाओं पर नजर रख रही है। इस इलाके में लगातार अवैध रूप से आने वाले वाहनों के मुद्दे को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया था।

पीडब्ल्यूडी ने लगाए कैमरे
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने पुनर्विकसित किए गए चांदनी चौक के मुख्य मार्ग पर चालान काटने के लिए 23 आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे लगाए हैं। विभाग की ओर से इन कैमरों की फीड यातायात पुलिस को सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों बड़ी संख्या में चालान काटे जा चुके हैं। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी ने उन बूम बैरियर की मरम्मत का भी काम शुरू कर दिया है, जो मुख्य मार्ग से जुड़ने वाली विभिन्न सड़कों के प्रवेश बिंदु पर स्थापित हैं।

इन्हीं प्वाइंटों पर 22 एएनपीआर कैमरे और लगाए जा रहे हैं। यह काम भी आधा पूरा हो गया है। जल्द ही ये कैमरे भी काम करना शुरू कर देंगे। सुबह नौ बजे से रात नौ बजे के बीच मोटर चालित वाहन प्रतिबंधित हैं। चांदनी चौक के मुख्य मार्ग यानी लालकिला के सामने गौरी शंकर मंदिर से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक इसके तहत यह व्यवस्था की गई है। प्रतिबंधित समय में इस मार्ग पर वाहन के गुजरने पर ऑनलाइन चालान कट रहा है। इस सड़क पर प्रतिबंधित समय में दोपहिया और चार पहिया वाहनों के प्रवेश के कई मामले सामने आए थे। इस मार्ग को पिछले साल सितंबर में ही पुनर्विकसित किया गया था।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…