कबाड़ी वाला बनकर चुराते थे दोपहिया वाहन, तीन बदमाश गिरफ्तार…

कबाड़ी वाला बनकर चुराते थे दोपहिया वाहन, तीन बदमाश गिरफ्तार…

नई दिल्ली,। वाहन चोरी करने वाले तीन बदमाशों को उत्तर-पूर्वी जिला एएटीएस टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में नदीम, जमील उर्फ सोनू और फरमान है। पुलिस ने इनके पास से 12 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। नदीम पर 25 अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी कबाड़ी वाला बनकर इलाके में घूमते थे और मौका मिलते ही वाहनों पर हाथ साफ कर देते थे।

उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके पास से चोरी की 12 और दोपहिया वाहन बरामद किए। आरोपियों से बरामद वाहनों में छह स्कूटी और छह बाइकें हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह तीनों कबाड़ खरीदने के बहाने इलाके में घूमते थे और वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। जिले की एएटीएस टीम को सूचना मिली कि ज्योति नगर में लोनी गोलचक्कर में पास वाहन चोरी करने वाले बदमाश पहुंचने वाले हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोक कर जांच शुरू की। बाइक भजनपुरा से चोरी की निकली। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके पास से चोरी की 11 और दोपहिया वाहन बरामद किए। आरोपियों से बरामद वाहनों में छह स्कूटी और छह बाइकें हैं।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…