विवेक विहार में नशे के लिए रुपये नहीं देने पर युवक को ब्लेड मारा, हालत गंभीर…

विवेक विहार में नशे के लिए रुपये नहीं देने पर युवक को ब्लेड मारा, हालत गंभीर…

नई दिल्ली,। शाहदरा के विवेक विहार में नशे के लिए रुपये नहीं देने पर चार युवकों ने एक युवक पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। गर्दन और गाल पर ब्लेड लगने से युवक की हालत गंभीर बनी हुई हैं। पुलिस हत्या के प्रयास समेत अन्य धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित 21 वर्षीय कन्हैया परिवार के साथ ज्वाला नगर में रहता है। वह अपनी मां के साथ सूरजमल विहार में दुकान चलाता है। कन्हैया के अनुसार 20 सितंबर को वह दुकान से घर लौट रहा था। इस दौरान ज्वाला नगर में शाकू और सन्नी अपने दो दोस्तों के साथ रास्ते में खड़े थे। उसे देखते ही नशे के लिए रुपये मांगने लगे। कन्हैया ने रुपये देने से मना कर दिया। इस पर वह भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी। सन्नी ने उसे पीछे से पकड़ लिया और शाकू ने जेब से ब्लेड निकाल कर उसके गर्दन और गाल पर वार किए। वह लहूलुहान होकर गिर गया। इसके बाद चारों वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल लेकर गई।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…