26 हजार वाहन मालिकों से रोड टैक्स वसूली के लिए तीन दिन बचे…

26 हजार वाहन मालिकों से रोड टैक्स वसूली के लिए तीन दिन बचे…

नोएडा, 23 सितंबर। जिले के लगभग 26 हजार रोड टैक्स बकाएदार वाहन मालिकों से बकाया राशि वसूली के लिए महज तीन दिन शेष बचे हैं। आरटीओ गाजियाबाद के निर्देश के बाद परिवहन विभाग के कर्मचारी बड़े बकाएदारों को फोन करने में जुटे हैं।

अप्रैल 2020 के पहले पंजीकृत रोड टैक्स बकाएदार व्यावसायिक वाहनों के लिए शासन ने एक मुश्त समाधान योजना लागू की है। योजना पहले एक माह के लिए लागू हुई थी, लेकिन बाद में दो महीने के लिए और बढ़ा दी गई थी। 26 सितंबर को योजना खत्म हो जाएगी। इसके तहत वाहन मालिक आवेदन करके रोड टैक्स को तीन किस्तों में जमा कर सकते हैं। वहीं, टैक्स पर लगे जुर्माने से राहत पा सकते हैं।

एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने बताया कि योजना के तहत शुक्रवार तक 2544 लोगों ने आवेदन किया हैं। इनमें से 1684 लोगों ने अब तक छह करोड 80 लाख रुपये टैक्स जमा किया है। अभी सात करोड़ 90 लाख रुपये जमा होने हैं। उन्होंने कहा कि 90 लोग ऐसे हैं, जिनके पास अधिक वाहन हैं और उनका टैक्स जमा नहीं हुआ है। इन सभी को फोन करके टैक्स जमा करने के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा आवेदन करने वाले 1684 लोगों को भी इस अवधि में पैसा जमा करने के लिए कहा गया है। 27 सितंबर से बड़ा अभियान चलेगा और बिना टैक्स जमा किए दौड़ रहे वाहन जब्त किए जाएंगे। यदि इसके बाद भी टैक्स जमा नहीं होता है तो वाहन को नीलामी में शामिल किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…