हांगकांग आने वाले लोगों के लिए होटल में अनिवार्य पृथकवास का नियम समाप्त होगा…

हांगकांग आने वाले लोगों के लिए होटल में अनिवार्य पृथकवास का नियम समाप्त होगा…

हांगकांग, 23 सितंबर। हांगकांग के नेता ने शुक्रवार को ऐलान किया कि अब अन्य स्थानों से आने वाले लोगों के लिए होटल में अनिवार्य पृथक-वास का नियम समाप्त किया जाएगा।

शहर के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने कहा कि यहां आने वाले सभी यात्रियों को विमान पर सवार होने के 48 घंटे पहले की नकारात्मक (नेगेटिव) पीसीआर जांच रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अब उन्हें विमान में सवार होने से 24 घंटे पहले की नकारात्मक एंटीजन जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी। यह नियम सोमवार से लागू होगा।

ली ने कहा, ‘‘हम महामारी को नियंत्रित करेंगे। हमें विश्व से जुड़ने के लिए अधिकतम तरीकों के इस्तेमाल की इजाजत देनी होगी ताकि हम अपनी अर्थव्यवस्था को गति दे सकें और आने वाले यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम कर सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जोखिम और आर्थिक विकास के बीच संतुलन होना चाहिए।’’

सोमवार से यहां आने वाले यात्रियों को तीन दिन घर पर ही निगरानी में रहना होगा और तीन दिन बाद यदि उनकी जांच में संक्रमण नहीं पाया जाता तो उन्हें रेस्तरां तथा बार आदि में जाने दिया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…