मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान चितरंजन की इलाज के दौरान मौत…

मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान चितरंजन की इलाज के दौरान मौत…

चतरा,। झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर इलाके में चार दिन पूर्व पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 190 बटालियन के घायल जवान चितरंजन कुमार की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गयी है।

बल के सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ मे जवान को पैर और कमर में गोली लगी थी। घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए चतरा से एयर लिफ्ट कर मेडिका अस्पताल, रांची में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान चितरंजन कुमार की मौत हो गयी।

इस बीच बताया जा रहा है कि जवान को रांची के सीआरपीएफ 133 बटालियन मुख्यालय में अंतिम सलामी दी जाएग। चतरा से 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार समेत शीर्ष अधिकारी रांची रवाना हो गए हैं। शहीद जवान चितरंजन बिहार के राजगीर जिले के रहने वाले थे। जवान के शहीद होने की खबर से बटालियन मुख्यालय समेत पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…