डीडीसी में नियुक्तियों की एलजी से जांच की मांग…

डीडीसी में नियुक्तियों की एलजी से जांच की मांग…

नई दिल्ली,। भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्ली विकास आयोग में नियुक्तियों पर सवाल उठाया है। भाजपा सांसद ने उपराज्यपाल से जांच की मांग की है। बुधवार को सिंह ने भाजपा के पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली विकास आयोग में आप कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है। इनका दिल्ली के विकास से कोई सरोकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च पर पार्टी का काम कराया जा रहा है। यह जनता के पैसे का दुरुपयोग है। उपराज्यपाल को इस संबंध में एक शिकायत देकर जांच कराने की मांग की गई है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के स्कूलों में शिक्षकों के बड़े पैमाने पर खाली पदों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पद खाली हैं और दिल्ली सरकार उन्हें भर नहीं रही है। सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने शिक्षा मॉडल को सबसे बेहतर बताती है, लेकिन स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं हैं। सिरसा ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के 84 फीसदी, उप-प्रधानाचार्य के 34 फीसदी, टीजीटी शिक्षकों के 40 फीसदी और पीजीटी शिक्षकों के 22 फीसदी पद खाली हैं।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…