डीसीएम मे घुसा हाफडाला, इलाज के दौरान एक भाई की मौत…
मलिहाबाद संवाददाता लखनऊ। हाईवे पर अवैध रूप से सड़क किनारे ढ़ाबे पर रूकी डीसीएम ने तेज रफ्तार हाफडाला घुस गया।जिसपर सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये।मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को निकालकर सीएचसी लायी। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देख एक को ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
हरदोई जनपद के थाना विजयनगर मझिला निवासी बब्लू कुमार पाल अपने छोटे भाई अंकित कुमार पाल के साथ हाफडाले यूपी 30 बीटी 7135 से लखनऊ जा रहे थे। लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर स्थित ग्राम रहीमाबाद व जिन्दौर के मध्य हाईवे ढ़ाबा पर खाना खाने के लिये चालकों ने डीसीएम खड़ी की थी। रविवार देर रात के अंधेरे मे तेज रफ्तार हरदोई की तरफ से आ रहे हाफडाला उसी डीसीएम मे जा घुसा। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाडियों मे फंसे दोनों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी। जहां अंकित कुमार पाल की गंभीर हालत देख डाक्टरों ने ट्रामासेन्टर रेफर कर दिया। जहां उसकी सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी। अंकित कुमार पाल की मौत की खबर सुनकर परिवारीजनों मे कोहराम मच गया। मृतक के पिता रामभजन ने बताया कि अंकित गाजियाबाद स्थित एक फैक्ट्री मे काम करता था। जो कुछ ही दिन पहले यहां आया था।मृतक के परिवार मे उसका बड़ा भाई बब्लू, मां सुशीला व पिता रामभजन हैं। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। रहीमाबाद चैकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि ढाबे पर खडी डीसीएम व चालक मौके से फरार हो गये हैं। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ढाबे की अगर होती पार्किंग तो नही जाती युवक की जान सड़क हादसे मे असमय मौत के गाल मे अंकित कुमार पाल शमा गया। अगर हाइवे ढाबा मालिक अगर अपनी पार्किंग बना रखी होती तो डीसीएम सड़क किनारे नहीं खड़ी होती तो यह इतनी बड़ी घटना भी नहीं घटती। लोगों ने बताया कि रात्रि 7 बजे के बाद इस ढाबे के सामने प्रतिदिन दर्जनों गाड़िया लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर खड़ी होती है,जिससे आये दिन घटनाएं होती रहती हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…