लखनऊ के पशुपालको के लिए बुरी खबर, गाय या कुत्ते पालने के लिए करना होगा ज्यादा भुगतान…
लखनऊ, 19 सितंबर। उत्तर प्रदेश में गायों को पालने के लिए लखनऊ में लोगों को 16 गुना अधिक भुगतान करना होगा, जबकि कुत्तों के लिए लाइसेंस फीस भी दोगुना कर दी गई है। लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) की कार्यकारी समिति (ईसी) ने जानवरों को पालने के लिए जारी लाइसेंस के लिए फीस को बढ़ाने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों के अनुसार, गायों को पालने के लिए मालिकों को प्रत्येक गाय के लिए 500 रुपये देने होंगे। बता दें कि पहले यह शुल्क 31 रुपये था, जिसे 34 साल से संशोधित नहीं किया गया था। पिछले साल शहर में गाय मालिकों से 2,571 रुपये की आमदनी हुई थी। इसी तरह, कुत्ते पालने का शौक रखने वालों को अब सालाना 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…