पुलिस बल के निगरानी में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हुआ…

पुलिस बल के निगरानी में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हुआ…

गाजियाबाद,। मधुबन बापूधाम योजना में रविवार को प्रधनमंत्री आवास योजना निर्माणाधीन मकानों का निर्माण पुलिस बल की निगरानी में हुआ। पुलिस कर्मचारी प्रोजेक्ट के बाहर ही तैनात रहे। ताकि किसान इसके निर्माण कार्य का विरोध कर बंद न करा दें।

एक समान मुआवजे की मांग को लेकर इस योजना से प्रभावित किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। किसान अपने विरोध के चलते मधुबन बापूधाम में कोई भी विकास कार्य नहीं होने दे रहे हैं। इस विरोध के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार हो रहे निर्माणाधीन 856 मकान भी प्रभावित हो रहे हैं। इसको लेकर जीडीए उपाध्यक्ष ने एसएसपी को पत्र लिखा था। इसमें निर्माण कार्य पूरा करने के लिए पुलिस बल की मांग की गई थी। एसएसपी ने भी तत्काल निर्देश देकर पुलिस बल मुहैया कराया। पुलिस बल मिलने के बाद जीडीए ने रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जबकि प्रोजेक्ट के बाहर ही पुलिसकर्मी तैनात रहे ताकि विरोध करने वाले किसानों को रोका जा सके और इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य प्रभावित न हो पाए। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार होने वाले मकानों का आवंटन किया जा चुका है। इनका निर्माण कार्य पूरा करने के बाद आवंटियों को उनके मकान की चांबी देनी है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…