बाइडन ने ‘60 मिनट्स’ साक्षात्कार में महंगाई, रूस, चीन पर बात की…

बाइडन ने ‘60 मिनट्स’ साक्षात्कार में महंगाई, रूस, चीन पर बात की…

वाशिंगटन, 16 सितंबर। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सीबीएस के कार्यक्रम ‘‘60 मिनट्स’’ के लिए दिये एक साक्षात्कार में महंगाई, यूक्रेन पर रूस के युद्ध और चीन के साथ तनाव समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।

यह राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल का पहला साक्षात्कार है।

सीबीएस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बाइडन ने डेलॉइट के दौरे पर उसके संवाददाता स्कॉट पेले को बुधवार को साक्षात्कार दिया। दो भागों में विभाजित इस साक्षात्कार का रविवार को प्रसारण किया जाएगा।

सीबीएस के अनुसार, बाइडन ने महंगाई, यूक्रेन पर रूस के युद्ध, अमेरिका-चीन के बीच तनाव, मध्यावधि चुनाव तथा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। टेलीविजन चैनल की ‘‘सीबीएस मॉर्निंग्स’’ पर शुक्रवार को इस साक्षात्कार के एक पूर्वावलोकन प्रसारण की योजना है।

बाइडन ने व्हाइट हाउस के पूर्व राष्ट्रपतियों की अपेक्षा टेलीविजन पर बहुत कम साक्षात्कार दिए हैं और बहुत कम संवाददाता सम्मेलन किए हैं।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…