प्रदेश में अब ‘बाइक पेट्रोलिंग ट्रुप’ को ‘चीता मोबाइल’ के नाम से जाना जाएगा, कल से होगी शुरुआत…

प्रदेश में अब ‘बाइक पेट्रोलिंग ट्रुप’ को ‘चीता मोबाइल’ के नाम से जाना जाएगा, कल से होगी शुरुआत…

भोपाल, 16 सितंबर। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के थानों के पेट्रोलिंग बाइक ट्रुप को एकरूपता लाते हुए चीता मोबाइल के नाम से जाना जाएगा। अभी कुछ जगह चीता मोबाइल के नाम से जाना जाता है। अब पूरे प्रदेश में बाइक पेट्रोलिंग चीता मोबाइल के नाम से जानी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को कूनो के कार्यक्रम के दौरान सायरन बजाकर इसकी शुरुआत की जाएगी। गृहमंत्री ने चीता नाम देने के पीछे की वजह पूछने पर बताया कि चीते जैसी तेज रफ्तार के साथ एमपी पुलिस काम करती है। तेजी और ताकत के लिए चीता वाहन नाम दिया गया है।

केजरीवाल रेवड़ीवाल बन गए हैं
मिश्रा ने केजरीवाल को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि वास्तव में अब आम आदमी पार्टी का मुखौटा उतर गया है। जिस तरह अरविंद केजरीवाल रेवड़ीवाल बन गए है। अब हद हो गई है कि देश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके व्यवहार की शिकायत चुनाव आयोग से की है। किस तरह से केजरीवाल रेवड़ीवाल बने हुए है। किस तरह से लालच आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को देने की कोशिश कर रहे है। यह देश के लिए अच्छा नहीं है।

नरसिंहपुर रिश्वत मामले में चार निलंबित
नरसिंहपुर जिले की आमगांव चौकी में रिश्वत के मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चौकी प्रभारी दीप्ति मिश्रा सहित 4 लोगो को निलंबित कर दिया गया है। पकड़ी गई अवैध शराब मामले में शामिल लोगों के साथ अन्य से पूछताछ के दौरान मामला सामने आया था। आरोप है कि निलंबित पुलिसकर्मियों ने शराब मामले से नाम हटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को राष्ट्रीय पयर्टन पुरस्कार मिलने पर वहां के जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, नगर टीम और इंदौर की जनता को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…