उत्तर प्रदेश में भारी बारिश, लखनऊ में दीवार गिरी, तीन बच्चों समेत नौ की मौत…
मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी आर्थिक सहायता…
लखनऊ, 16 सितंबर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश के दौरान शुक्रवार को सुबह कैंट स्थित दिलकुशा इलाके में एक निर्माणाधीन दीवार के गिरने से 09 लोगों की मौत हो गयी और 02 लोग घायल हुए है। इस हादसे में हताहत हुए सभी लोग झांसी जिले में पचवारा गांव के निवासी हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही लखनऊ के ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्यों का जायज़ा लिया। गंगवार ने बताया कि यह दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार के गिरने से हुई। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत होने और 02 के घायल होने की पुष्टि हुयी है। घायलों को सिविल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति को खतरे के बाहर बताया है।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने अस्पताल प्रशासन से बताया है कि मृतकों में मूल रूप से झांसी के पप्पू (50), उनकी पत्नी मानकुंवर देवी (45), बेटा प्रदीप (28), बहू रेशमा (25), पौत्री नैना उर्फ भारती (01), धर्मेन्द्र (28) और उसकी पत्नी चंदा (25) के अलावा दो बच्चे है हैं। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जिलाधिकारी के मुताबिक जांच में सामने आया है कि यहां पर कुछ मजदूर सीमेंट वाली ईंट को मिट्टी से जोड़कर दीवार बनाए थे। उसी के सहारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से गुरुवार आधीरात बाद तीन बजे दीवार ढह गई। हादसा आर्मी कैंट के पास हुआ। सेना के जवान मौके पर पहुंचे और सभी को रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवारों मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में तीन पुरुष, तीन महिलायें एवं तीन बच्चे शामिल हैं। सभी मृतक एवं घायलों की पहचान झांसी जिले में बंगरा ब्लॉक के पचवारा गांव के निवासियों के रूप में हुयी है। ये सभी दिहाड़ी मजदूर हैं। मृतकों में प्रदीप (28), रेशमा (25) पत्नी प्रदीप, नैना (01) पुत्री प्रदीप, धर्मेन्द्र (28), चंदा (25) पत्नी धर्मेन्द्र, धर्मेन्द्र के एक साल एवं दो साल के दो बच्चे, पप्पू (50) पुत्र घनश्याम, मानकुंवर देवी (45) पत्नी पप्पू शामिल हैं। घायलों में मृतक पप्पू का 18 साल का बेटा गोलू और 20 वर्षीय राघवेन्द्र पुत्र करन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट कर जिला प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश देते हुए घायलों के समुचित उपचार का प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष से चार चार लाख रुपये देने की घोषणा की गयी है।
गंगवार ने सिविल हास्पिटल में घायलों का हाल-चाल लेकर डॉक्टरों को घयालों के बेहतर उपचार के निर्देश दिये। ज़िलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में मृतकों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। झांसी के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक और घायलों के परिजनों को सहायता मुहैया कराने के लिये राजस्व विभाग की टीम पचवारा गांव के लिये रवाना हो गयी है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…