देश के विकास में युवा नशाखोरी एक बड़ी बाधा…ज्योति बाबा…

देश के विकास में युवा नशाखोरी एक बड़ी बाधा…ज्योति बाबा…

नशे की सुनामी में बह गए करोड़ों हंसते खेलते पारिवार.. ज्योति बाबा…

परिवार घर संस्कृत को जड़ से मिटा रहा नशा…ज्योति बाबा…

नशा,शक और पाश्चात्य जीवन शैली के कॉकटेल से घर बने शमशान…ज्योति बाबा…

कानपुर। यूएनडीपी के मानव विकास सूचकांक रिपोर्ट सरकार के लिए आईना है जिसने दिखाया है देश में मानव विकास की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली न्याय संगत और उच्च गुणवत्ता वाली सार्वजनिक शिक्षा कौशल विकास रोजगार सार्वजनिक सेवाओं में स्वच्छता जैसे मुद्दों पर रणनीतिक रूप से प्रभावी पहल करने की जरूरत है क्योंकि कोविड-19 ने सबसे ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाओं की चुनौती खड़ी की है उस पर नशे की युवा सुनामी पाश्चात्य जीवन शैली तथा शक के कॉकटेल ने भारतीय परिवारों को श्मशान सा बना दिया है जिससे बचपन हताश निराश व कुंठित हो रहा है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित वेबीनार शीर्षक क्या नशे का सेवन परिवारों को आजीवन कर्जगीर बना रहा है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर उत्तर प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अब पंजाब से ज्यादा युवा नशाखोर हो चुके हैं फिर भी नशा मुक्ति केंद्रों की श्रंखला नहीं बनाई जा रही है ना ही निदान हेतु कोई फंड ही जागरूकता के लिए अब तक बनाया गया है जबकि पंजाब में नशा से मुक्ति के लिए करोड़ों रुपयों का फंड वहां की सरकार द्वारा रखा गया है इन कारणों से भी प्रदेश में नशा मुक्त के लिए कार्य कर रहे स्वास्थ्य प्रेमियों में निराशा फैलती है ज्योति बाबा ने बताया कि यह सबसे दुखद बात है कि 5 वर्ष के नीचे के बच्चे भी दूसरे प्रकार के नशे के लती बन रहे हैं यदि अभी जमीनी योजनाएं बनाकर प्रयास न किया गया तो देश में फैली युवा नशाखोरी पर मन की बात में प्रधानमंत्री जी द्वारा कहीं बातें सत्य साबित होंगी, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के कानपुर अध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि सुनारी के क्षेत्र में लगभग 95% कारीगर नशे का लती बन चुके हैं जिनके चलते अक्सर नशे की लत पूरा करने के लिए चोरी कर हमारे व्यापार की प्रगति में बड़ी बाधा बन रहे हैं इसीलिए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर द्वारा शुरू किए गए नशा मुक्त भारत अभियान में हर भारतीय को खुले दिल से तन मन व धन से सहयोग कर स्वस्थ भावी पीढ़ी के लिए जिम्मेदारी उठानी होगी दिल्ली से व्यापार सेवी अजीत रस्तोगी ने कहा कि हमारा व्यापार मंडल पूरे प्रदेश के स्कूलों में योग गुरु ज्योति बाबा के ज्वाय इन लाइफ कार्यक्रम को पहुंचाने का श्रीगणेश मुजफ्फरनगर से करने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने वेबीनार की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पहले मोहल्ले में हम कहते थे कि फला लड़का देखो नशे का लती है अब तो ढूंढना पड़ रहा है कि कौन परिवार नशा मुक्त बचा है इसीलिए देश की भावी युवा शक्ति को नशे के रोग से बचाने के लिए आजादी की दूसरी लड़ाई लड़नी ही होगी सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लखनऊ से समाजसेवी मनोज गुप्ता ने जोर देकर कहा कि अभी हमारे यहां पर इतना उन्नत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है कि नशे के रोग से गंभीर रोगी बने लाखों लाख लोगों का इलाज या पुनर्वास निशुल्क किया जा सके इसीलिए युवाओं को नशे के रोग से बचाने हेतु कोरोना की तरह कोई वैक्सीन अब बनानी ही होगी,अन्य प्रमुख विचारक आर आर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, अंजू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष वाई जे आई,गीता पाल,कुंदन सैनी सोशल ऑडिट,गीता शर्मा झांसी,भोला जैन आगरा,इंजीनियर विनोद वर्मा इत्यादि थे।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…