ठाकुरगंज के बाद अब इंस्पेक्टर बाजार खाला पर लगा एक तरफा कार्यवाही करने का आरोप…
बारिश के बीच हुआ कोतवाली के बाहर जमकर प्रदर्शन लगे पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे…
लखनऊ । संवाददाता, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पार्षद विजय कुमार भुर्जी पर हुए हमले के बाद कार्यवाही में पक्षपात का आरोप लगा कर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा निवर्तमान इंस्पेक्टर लगे एक तरफा कार्यवाही के आरोप के बाद इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया था। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरि शंकर चंद्र के मामले को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि आज लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम जोन के बाजार खाला इंस्पेक्टर विनोद यादव पर भी उसी तरह के आरोप लगे और पुलिस के खिलाफ बाजार खाला कोतवाली के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और सैकड़ों लोगों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाकर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगा दिए। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाजार खाला कोतवाली के बाहर पुलिस के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि चित्ताखेड़ा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद बाजार खाला पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए दूसरे पक्ष के लोगों पर ज्यादती की है । कोतवाली के बाहर हुए प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी और आक्रोशित प्रदर्शनकारी बारिश के बीच पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि 2 दिन पूर्व चित्ता खेड़ा में दो पक्षो के विवाद के बाद पुलिस चौकी में बैठकर समझौता हुआ था बावजूद इसके बुधवार की शाम दूसरे पक्ष के लोगों ने एक पक्ष पर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस ने एक पक्ष पर कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को पकड़कर हवालात में डाल दिया । बाजार खाला कोतवाली के बाहर प्रदर्शन में शामिल विशाल तिवारी ने बताया कि बुधवार की रात बाजार खाला पुलिस के द्वारा दूसरे पक्ष को भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ देर में ही उसे छोड़ दिया गया और उसके पक्ष के कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। विशाल तिवारी ने बताया कि झगड़ा अगर दो पक्षों में हुआ है तो कार्यवाही भी दोनों पक्षों के खिलाफ होनी चाहिए। विशाल तिवारी का आरोप है कि बाजार खाला पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते एक तरफा कार्यवाही कर एक पक्ष को राहत दी है। बाजार खाला कोतवाली के बाहर बरसात के दौरान 2 घंटे से ज्यादा समय तक चले बाजार खाला पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे भी लगा रहे थे । कोतवाली के बाहर प्रदर्शन को जब बाज़ार खाला पुलिस समाप्त नही करा पाई तो अन्य थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया और पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत कराया। उपनिरीक्षक ज्ञानेश सिंह ने बताया कि वीरेंद्र ठाकुर और विमल के बीच झगड़ा हुआ था उनका कहना है कि 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया था उन्होंने ये नही बताया कि दोसरे पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर पर क्या कार्यवाही की गई है। बाजार खाला पुलिस पर लगे एकपक्षीय कार्रवाई के आरोप के संबंध में जानकारी के लिए एडीसीपी पश्चिम और एसीपी बाजार खाला के सीयूजी नंबर पर भी संवाददाता के द्वारा संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने संवाददाता की काल सीयूजी नंबर पर रिसीव नहीं की । लखनऊ कमिश्नरेट के मीडिया सेल के द्वारा बताया गया कि चित्ता खेड़ा में कल दो पक्षों में हुए विवाद मारपीट में वीरेंद्र ठाकुर के पैर में फ्रैक्चर हो गया था वीरेंद्र ठाकुर की तरफ से दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उन्होंने बताया कि कार्यवाही से बचने के लिए दूसरे पक्ष के लोग दबाव बनाने के लिए कोतवाली के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फिलहाल वीरेंद्र ठाकुर की तरफ से ही एक मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…