गोसाईगंज पुलिस ने किया हिमांशु हत्याकांड का खुलासा…
मृतक की बुआ और कथित पत्नी गुरफ्तार सम्पत्ति हड़पने का लिए हुई थी हत्या…
पीजीआई, गाजीपुर, चिनहट, आशियाना और आलमबाग पुलिस को भी मिली सफलता…
लखनऊ। संवाददाता, अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में लखनऊ कमिश्नरेट की पीजीआई , गोसाईगंज, गाजीपुर, चिनहट , आशियाना और आलमबाग पुलिस को सफलता हाथ लगी है । पीजीआई पुलिस ने दो शातिर चोर घुँघतेर बाराबंकी के रहने वाले आरिफ और रिहान को गिरफ्तार कर चोरी के करीब 20 हज़ार रुपए बरामद किए हैं इसके अलावा गोसाईगंज पुलिस के द्वारा 8 दिन पूर्व हुए हिमांशु हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक हिमांशु की बुआ काजी खेड़ा गोसाईगंज निवासी ममता और मृतक हिमांशु की कथित पत्नी शिवानी को गिरफ्तार किया गया है । आरोप है कि शिवानी और ममता ने हिमांशु की संपत्ति को हड़पने के लिए षड्यंत्र के तहत उसकी हत्या की थी । मृतक की नानी चंद्रा देवी के द्वारा 7 सितंबर को हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था । इसके अलावा गाजीपुर पुलिस ने शातिर लुटेरे जौनपुर के रहने वाले अभिषेक कुमार शुक्ला उर्फ वीके को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट की एक चेन वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली मोटर साइकिल और करीब 3 हज़ार की नकदी बरामद की है पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभिषेक एक साथी चंदन चौहान की तलाश अभी जारी है। चिनहट पुलिस के द्वारा नशे का कारोबार करने वाले बेतिया बिहार निवासी शेख सबरुद्दीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 किलो गांजा बरामद किया गया है। आशियाना पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले औरंगाबाद खालसा आशियाना निवासी वाहिद को गिरफ्तार कर 65 ग्राम स्मैक बरामद की है । इसके अलावा आलमबाग पुलिस ने चोरी का सामान सस्ते दामों में खरीदने वाले यहिया गंज बर्तन बाज़ार चौक निवासी शोभित अग्रवाल और पांडे का तालाब बाजार खाला के रहने वाले प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए शोभित अग्रवाल और प्रदीप कुमार चोरी का सामान सस्ते दामों में खरीद खरीद कर उसे महंगे दामों में बेचते थे। आलमबाग पुलिस ने ही आपराधिक प्रवृत्ति के बड़ा बरहा आलमबाग के रहने वाले योगेंद्र सिंह उर्फ आशु सिंह को उस समय गिरफ्तार किया जब वो अवैध पिस्टल लगाकर घूम रहा था। आलमबाग पुलिस ने योगेंद्र सिंह के पास से एक पिस्टल 2 कारतूस और 5 हज़ार से ज्यादा की नकदी व मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए योगेंद्र सिंह के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…