नवाबगंज में हुई घटना के मामले में सपा नेता सूरज सिंह ने की दोषियों की गिरफ्तारी की मांग…
गोण्डा। जिले के नवाबगंज थाने की घटना पर सपा नेता सूरज सिंह ने जहां एक तरफ मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के कृत्य की घोर भर्त्सना की है, वहीं जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के त्वरित निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज हुआ, दोषियों को सस्पेंड किया गया और मृतक का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ तीन डॉक्टरों द्वारा कराया गया ठीक उसी प्रकार दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी भी होनी चाहिये ।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…