गोसाईगंज पुलिस को मिली एक दिन में दो सफलताएं…
बलात्कार का आरोपी हुसैनगज में गिरफ्तार…
जान लेवा हमले के 3 आरोपी जानकीपुरम में गिरफ्तार…
लखनऊ। संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट की गोसाईगंज हुसैनगंज और जानकीपुरम पुलिस को सफलता हाथ लगी है। गोसाईगंज पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के फरार आरोपी हसनापुर गोसाईगंज के रहने वाले जय सिंह नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जय सिंह के खिलाफ 29 अप्रैल को गोसाईगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत दो अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जय सिंह के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं इसके अलावा गोसाईगंज पुलिस ने ही छेड़छाड़ के आरोपी कासिमपुर गोसाईगंज के रहने वाले अमित कुमार उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है अमित के खिलाफ 5 मई 2022 को मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अलावा हुसैनगंज पुलिस के द्वारा लखीमपुर खीरी के रहने वाले अंकुर रस्तोगी उर्फ शक्ति को गिरफ्तार किया गया है । शक्ति पर आरोप है कि उसने एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उससे पैसे की मांग की युवती के विरोध पर अंकुर के द्वारा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। आरोपी बनाए गए अंकुर को आज हुसैनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उधर जानकीपुरम पुलिस ने जानलेवा हमले के मुकदमे के फरार आरोपी जिला गाजीपुर के रहने वाले संजय कुमार सिंह, जिला बलिया के रहने वाले अभिषेक कुमार पांडे, और जिला मऊ के रहने वाले अजीत राय उर्फ चंदन को गिरफ्तार कर दो कारें बरामद की हैं । गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ कल ही मड़ियांव गांव के रहने वाले आशीष यादव ने उन पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने बेस्ट मार्ट के पास आशीष यादव पर जानलेवा हमला किया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…