पोप फ्रांसिस वैश्विक धर्म गुरुओं के सम्मेलन में शामिल होने के लिए कजाखस्तान रवाना…
वेटिकन सिटी,। पोप फ्रांसिस वैश्विक धर्म गुरुओं के सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को कजाखस्तान रवाना हुए।
पोप फ्रांसिस ने उम्मीद जताई कि कजाखस्तान यात्रा के दौरान उन्हें रूस के ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख से मुलाकात का मौका मिलेगा और वह उनसे शांति बहाली की अपील करेंगे। ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख ने यूक्रेन पर रूसी हमले का बचाव किया था।
पोप फ्रांसिस मुस्लिम बहुल कजाखस्तान की मेजबानी में हो रहे उस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसमें विभिन्न धर्मों के नेता शिरकत करेंगे। सम्मेलन का मूल उद्देश्य महामारी के बाद की दुनिया में अंतर-धार्मिक संवाद को बढ़ावा देना है। हालांकि, रूस-यूक्रेन को ध्यान में रखते हुए वैश्विक धर्म गुरु एक स्वर में शांति का आह्वान कर सकते हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…