दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. दीनदयाल हुए सम्मानित…
राष्ट्रीय संगोष्ठी के उपलक्ष्य में ‘गुरू फाउंडेशन’, शास्त्री नगर, रोहतक की ओर से बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के परिसर में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विविध राज्यों से आए हुए प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी का विषय था – ‘हिंदी भाषा : साहित्य समाज और संस्कृति’ इस संगोष्ठी में कुलपति प्रो.आर एस यादव, प्रो चांसलर प्रो.अंजना राव, रजिस्ट्रार प्रो. इन्द्रजीत सिंह और कुलपति प्रो. आर एस यादव ने मंच की अतिथि रूप में शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ और फिर गुरू फाउंडेशन की ओर से ‘आचार्य चाणक्य सम्मान 2022’ का वितरण हुआ, जिसमें कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीनदयाल हरियाणा और दिल्ली के श्री रविदेव जी को आचार्य चाणक्य सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा, जिसमें शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र पढ़े और अंत में संकाय अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…