बाईडेन से मिलेंगे किशिदा…
टोक्यो, 10 सितंबर। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा न्यूयार्क में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन के साथ बैठक करेंगे। क्योडो न्यूज एजेंसी ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक बैठक संभवत: 20 सितंबर को होगी, जब श्री किशिदा संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क जायेंगे।
रिपोर्ट में हालांकि यह भी कहा गया है कि ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के श्री बाईडेन की इच्छा के मद्देनजर शीर्ष स्तरीय बैठक टाली भी जा सकती है।
जापानी मीडिया ने शनिवार को बताया कि समारोह में श्री किशिदा की भागीदारी पर फिलहाल बातचीत चल रही है। यदि उनकी उपस्थिति की पुष्टि हो जाती है, तो वह महासभा की बैठक के बाद लंदन के लिए रवाना हो सकते हैं।
महारानी का राजकीय अंतिम संस्कार 19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगा। जापानी सम्राट नारुहितो भी दिवंगत सम्राट के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ब्रिटेन की यात्रा कर सकते हैं। संभवतः सम्राट के साथ उनकी पत्नी महारानी मासाको भी साथ में जा सकती हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…