जेके टायर भारत के सबसे ऊँचे मोटरेबल क्षेत्र में पहुंचा…

जेके टायर भारत के सबसे ऊँचे मोटरेबल क्षेत्र में पहुंचा…

नई दिल्ली, टायर बनाने वाली कंपनी जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड लेह में अपने पहले जेके टायर स्टील व्हील्स सेंटर का उद्घाटन कर देश के सबसे ऊंचे मोटरेबल क्षेत्र में पहुंच गयी है। कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं को खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया, कंपनी का यह नया प्रमुख वन-स्टॉप सोल्युशन सेंटर-लद्दाख टायर्स एण्ड एक्सेसरीज़ स्टील व्हील-क्षेत्र का पहला सेंटर है।

आधुनिक व्हील सर्विसिंग उपकरणों, टायरों की सम्पूर्ण रेंज, एक एक्सपीरिएंस ज़ोन और विशेषज्ञ टेकनिकल सलाह के साथ यह नया आउटलेट जेके टायर के एक्सक्लुज़िव स्टोर्स के लिए इसकी रीटेल पहचान को दर्शाता है। लेह के प्रमुख स्थल पर 2000 वर्गफीट में फैला यह सेंटर उपभोक्ताओं को टायरों, एलॉयज़ और एक्सेसरीज़ की खरीददारी का सम्पूर्ण अनुभव प्रदान करेगा। सेंटर में डिस्प्ले और इन्फोर्मेशन कियोस्क भी है जो उपभोक्ताओं को अपने लिए उचित प्रोडक्ट के चुनाव में मदद करेंगे।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…