कुआलालंपुर सिटी एफसी ने एएफसी कप में एटीके मोहन बागान को 3-1 से हराया…

कुआलालंपुर सिटी एफसी ने एएफसी कप में एटीके मोहन बागान को 3-1 से हराया…

कोलकाता, 08 सितंबर। एटीके मोहन बागान को एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप के अंतर क्षेत्रीय सेमीफाइनल मैच में कुआलालंपुर सिटी एफसी के खिलाफ आक्रामक खेल का खामियाजा  1-3 की हार के साथ उठाना पड़ा।

मैच के चार में से तीन गोल आखिरी क्षणों में आये। साल्ट लेक स्टेडियम में मोहन बागान ने 90वें मिनट में बराबरी का गोल दागा लेकिन इंजरी समय में टीम के खिलाफ दो गोल हो गये।

कुआलालंपुर सिटी एफसी के कप्तान ब्राजील के पाउलो जोसुआ ने एक गोल (60वें मिनट) किया जबकि उनकी मदद से फकरुल अमन (90+3 मिनट) ने टीम के लिए दूसरा गोल किया। कोलंबिया के रोमेल मोरालेस ने आखिरी सीटी बजने से कुछ क्षण पहले (90+6 मिनट) टीम के लिए तीसरा गोल किया।

मोहन बागान के लिए फरदीन अली ने इकलौता गोल किया। मोहन बागान की टीम लगातार दूसरी बार अंतर-क्षेत्रीय सेमीफाइनल चरण में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है। पिछले साल एफसी नसाफ के खिलाफ टीम को 0-6 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…