दुनिया भर के शेयर बाजार में निगेटिव सेंटिमेंट्स हावी, ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट…
नई दिल्ली, 07 सितंबर। शेयर कारोबार के लिहाज से आज वैश्विक स्तर पर निगेटिव सेंटीमेंट्स बना हुआ है। चीन को छोड़कर एशिया के ज्यादातर बाजारों में कमजोरी बनी हुई है। वहीं कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार भी शुरुआती तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में आई गिरावट का असर आज भारतीय शेयर बाजार के कारोबार में दबाव के रूप में साफ-साफ नजर आ रहा है।
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी आई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण अमेरिकी बाजार भी दबाव के साथ बंद हुए थे। डाऊ 174 अंक गिरकर 31,145 अंक के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डेक 86 अंक की गिरावट के साथ 11,544 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी इंडेक्स भी 16 अंकों की गिरावट के साथ 3,908 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार की गिरावट का असर आज एशियाई बाजारों के कारोबार पर भी नजर आया। आज के कारोबार में एसजीएक्स निफ्टी 194.50 अंक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि निक्केई इंडेक्स 0.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 27,362.83 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। अभी तक के कारोबार में स्ट्रेट टाइम्स भी 0.75 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह हैंगसेंग इंडेक्स 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,930.91 अंक के स्तर पर बना हुआ है। ताइवान का बाजार 1.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 14,449.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि कोस्पी इंडेक्स में भी आज के कारोबार में 1.60 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। एशियाई बाजारों में सिर्फ शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा एशिया के सभी बाजारों में निगेटिव सेंटीमेंट्स की वजह से कमजोरी का रुख बना हुआ है। माना जा रहा है कि यूएस फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की बाबत कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए जाने की वजह से वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में दबाव की स्थिति बनी हुई है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…