शक में की नवविवाहित पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार…
गाजियाबाद, 05 सितंबर। मसूरी थानाक्षेत्र में रविवार की रात एक युवक ने महज शक के आधार पर अपनी नवविवाहित पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति ने पहले बेसबॉल के बल्ले से पत्नी के सिर पर हमला किया और फिर गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में महिला के परिजनों ने पति, सास, ससुर और बिचौलिए समेत 10 लोगों के खिलाफ दहेज मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बेस बल्ला बरामद कर लिया है।
खोड़ा निवासी जयप्रकाश का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी टीना की शादी 1 दिसम्बर 2021 को मसूरी थानाक्षेत्र के इंद्रगढ़ी में रहने वाले गौरव पुत्र बलवीर से की थी। शादी में 15 लाख रुपए का खर्च किया गया था। बावजूद इसके गौरव और उसके परिजन टीना को कम दहेज लाने के लिए प्रताडि़त करते थे। आरोप है कि गौरव और उसके परिजनों ने शादी के बाद से टीना पर दहेज में बुलेट और कार लाने की डिमांड शुरू कर दी थी। बुलेट और कार की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने दहेज में 7 लाख रुपए की डिमांड शुरू कर दी।
पीडि़त पिता जयप्रकाश का कहना है कि बेटी का घर बसाने के लिए उन्होंने ससुरालियों की यह डिमांड पूरी कर दी और उन्हें 7 लाख रुपए दे दिए। आरोप है कि इसके बाद भी उनकी मांग जारी रही। विरोध करने पर वह टीना के साथ मारपीट करते और उसे प्रताडि़त करते थे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने रविवार की रात टीना को जान से मार दिया। सोमवार तडक़े टीना की ससुराल के पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार ने उन्हें घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पुलिस से शिकायत की।
पत्नी पर बेवजह शक करता था आरोपी पति
पुलिस की जांच में सामने आया है कि गौरव और टीना की शादी को महज 9 माह ही बीते थे। गौरव एनएच.9 स्थित एक निजी स्कूल के पास कैंटीन चलाता है। वह नशे का आदी है। नशा करने के बाद वह पत्नी से अक्सर मारपीट किया करता था। जांच में पुलिस को पता चला कि गौरव अपनी पत्नी पर गहरी नजर रखता था। किसी भी बाहरी व्यक्ति द्वारा पत्नी को देखना या फिर उससे बात करना गौरव को पसंद नहीं था। बेवजह के शक को लेकर भी गौरव पत्नी से झगड़ा किया करता था। पुलिस को अंदेशा है कि इसी शक में गौरव ने अपनी पत्नी की हत्या की है। बावजूद इसके पुलिस दहेज की खातिर टीना की हत्या किए जाने के एंगल पर भी गहराई से जांच कर रही है।
खून से सनी थी गौरव की कमीज
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब गौरव पत्नी टीना की हत्या करके घर से बाहर निकला तो वह नशे में धुत था। उसकी कमीज खून से सनी हुई थी। जब लोगों ने खून से सनी कमीज के बारे में पूछा तो उसने किसी को जवाब नहीं दिया। जानकारी होने पर पड़ोस में रहने वाले टीना के एक रिश्तेदार ने उसके परिजनों को टीना की हत्या होने की सूचना दी थी।
पत्नी को मारकर झाडिय़ों में छिप गया था आरोपी पति
एएसपी सदर आकाश पटेल ने बताया कि पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। वह टीना की हत्या करने के बाद पास स्थित झाडिय़ों में जाकर छिप गया था। एएसपी का कहना है कि परिजनों ने पति गौरव, ससुर बलवीर, सास मित्रा, जेठ मनोज, जेठानी मंजू, देवर इल्लू, ननद प्रीति व प्रियंका और बिचौलिए जितेन्द्र व जितेन्द्र की पत्नी बीरमति के खिलाफ दहेज मृत्यु का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट और आरोपों के आधार पर पुलिस दहेज हत्या समेत अन्य पहलुओं पर आगे की कार्रवाई करेगी।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…